Patna News: पटना में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत

Patna News: पटना के बख्तियारपुर में दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं उनका दो साल का दुधमुंहा बच्चा बाल-बाल बच गया. दूसरी बाइक पर सवार युवक की भी हालत गंभीर है.

By Abhinandan Pandey | February 4, 2025 9:37 AM

Patna News: पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं उनका दो साल का दुधमुंहा बच्चा बाल-बाल बच गया. दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हो गया. घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. अथमलगोला थाने के थम्बा गांव निवासी मनीष कुमार अपने ससुराल नूरसराय से पत्नि कंचन देवी व दो वर्षीय पुत्र आशीष के साथ बाइक से अपने गांव थम्बा के लिए चले थे. इसी बीच गांव पहुंचने के चंद कदम पहले विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक से उनकी भिड़ंत हो गयी.

पति-पत्नी की हुई मौत, गोद में बैठा बच्चा बाल-बाल बचा

इस भीषण दुर्घटना में थंबा गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार व उनकी 23 वर्षीय पत्नी कंचन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं मां की गोद में बैठा बच्चा आशीष कुमार बाल-बाल बच गया. बच्चे को मामूली चोट आने की सूचना है. जबकि दूसरा बाइक सवार अथमलगोला थाना के फुलेलपुर गांव निवासी नवीन कुमार भी जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में जख्मी बच्चे व नवीन कुमार को लेकर ग्रामीण बख्तियारपुर सीएचसी में पहुंचे, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: बिहार के तीन बच्चों को पढ़ाएंगे सोनू सूद, वीडियो में देखिए फतेह की शूटिंग के दौरान सिकंदर से क्या कहा

पटना में तेज रफ्तार की वजह से 6 कारें आपस में टकराईं

पटना के जेपी गंगा पथ पर एक और रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोमवार की दोपहर को यहां एक के बाद एक 5-6 कारें आपस में टकरा गईं, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. गंगा नदी के किनारे स्थित इस व्यस्त सड़क पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई, और उसके बाद अन्य कारों ने एक-दूसरे से टक्कर ली. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, टक्कर के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह स्पष्ट है कि रफ्तार की वजह से यह घटना हुई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version