बख्तियारपुर में दो बाइकों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, बख्तियारपुरबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं उनका दो साल का दुधमुंहा बच्चा बाल-बाल बच गया. दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हो गया. घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. अथमलगोला थाने के थम्बा गांव निवासी मनीष कुमार अपने ससुराल नूरसराय से पत्नी कंचन देवी व दो वर्षीय पुत्र आशीष के साथ बाइक से अपने गांव थम्बा के लिए चले थे. इसी बीच गांव पहुंचने के चंद कदम पहले विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बाइक से उनकी भिड़ंत हो गयी. भीषण भिड़ंत में बाइक सवार थम्बा गांव निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) व उनकी पत्नी कंचन देवी (23 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मां की गोद में बैठा बच्चा आशीष कुमार बाल-बाल बच गया. बच्चे को मामूली चोट आने की सूचना है. जबकि दूसरा बाइक सवार अथमलगोला थाना के फुलेलपुर गांव निवासी नवीन कुमार भी जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में जख्मी बच्चे व नवीन कुमार को लेकर ग्रामीण बख्तियारपुर सीएचसी में पहुंचे. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है