पटना : दानापुर के ताराचक में सोमवार को एक युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या मायके से पत्नी के नहीं आने के कारण की. युवक पत्नी के घर वापस ना आने के कारण काफी परेशान था. युवक का नाम सकलदेव राय बताया जा रहा है. मृतक 28 वर्षीय सकलदेव राय का बड़े भाई इंद्रदेव राय ने पुलिस को बताया कि सकलदेव पिछले तीन दिनों से पत्नी को लाने ससुराल मनेर जा रहा था, इसके बावजूद पत्नी आने को तैयार नहीं थी.
धनरूआ थाने के सामने सोमवार की दोपहर उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब गया जा रही एक बस में यात्रा कर रही एक महिला (35 वर्ष) को धनरूआ पुलिस उतार कर थाने ले आयी. बस से जबर्दस्ती उतारने को लेकर महिला थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि हमारा क्या कसूर है कि हमें बस से उतार लिया गया. उस वक्त धनरूआ पुलिस भी यह बताने की स्थिति में नहीं थी कि आखिर इस महिला को यहां क्यों उतारा गया है. पुलिस केवल यह बता रही थी कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश में महिला को बस से उतारा गया है. इधर जब सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला अपने पति के घर को छोड़ पटना से भाग रही थी.
पति की शिकायत के बाद ही उसको रोका गया है. सोमवार की शाम उक्त महिला पूनम देवी के पति सह पटना महेशनगर निवासी रंजीत कुमार जो एक दवा कंपनी में काम करते हैं, धनरूआ थाना पहुंच गये. पति को देख महिला और उग्र हो गयी और पति के साथ जाने को किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हो रही थी. पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास कर रही थी. हालांकि धनरूआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों को मसौढ़ी पुलिस ले गयी ,जहां एसडीपीओ पूछताछ करेंगे. इस बाबत जब इसके पति रंजीत कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि हमें 19 साल की पुत्री व 14 साल का पुत्र है. पूर्व में सबकुछ ठीक चल रहा था. इधर बीते वर्ष दिसंबर में उसकी पत्नी का फेसबुक के माध्यम से किसी अन्य से प्रेम हो गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में जनवरी व फरवरी में भी दो बार उसकी पत्नी उस प्रेमी के साथ भाग गयी थी, लेकिन उसे बरामद कर घर ले आया गया. पति ने बताया कि सोमवार को घर में पड़े आभूषण को उठा ली और पटना में ही कही बेच प्रेमी के साथ भाग रही थी. इसकी सूचना घर से बच्चों ने दी. बाद में उसके पति रंजीत को पता चला कि एक बस से गया की ओर जा रही है.