25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी टूटने से नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, अब पत्नी को भरना पड़ रहा चालान

Traffic Challan: पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा पति ने चार बार ट्रैफिक नियम तोड़ा और पत्नी को चालान भरना पड़ रहा. इससे नाराज पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Traffic Challan: पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा पति ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई बाइक से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रह है और पत्नी को लगातार चालान भरना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती की शादी पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप उसके पिता ने दामाद को बाइक दी थी, जो युवती के नाम पर ली गई थी.

तलाक को लेकर कोर्ट में चल रहा केस

लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. उसके बाद युवती पति से अलग हो गई. तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. इस बीच, युवती के पिता ने बताया कि दामाद तीन माह में चार बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है और उनकी बेटी के मोबाइल पर इसका चालान आ रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत पटना ट्रैफिक थाने में जाकर की. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि स्थानीय थाना में इसको लेकर सनहा करा दीजिए. इसलिए वे सनहा कराने काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचे थे.

Also Read: पटना के शेल्टर होम की लड़की पुलिस को चकमा देकर कार सवार युवक के साथ हुई फरार, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने भरवाया शपथ पत्र

मोहम्मदपुर थाने पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कैसे जानकारी होगी कि यह बाइक पति के पास है. दारोगा ने युवती और उसके पिता को इस संबंध में शपथ-पत्र बनवा कर देने के लिए कहा. युवती ने बताया कि पति को बाइक लौटाने के लिए कहा, लेकिन उसका कहना है कि अभी तलाक का केस चल रहा है. केस का निपटारा होने के बाद बाइक लौटाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें