Video: ‘पापा रोए फिर टांगी से मम्मी का गला काट दिए…’ बिहार में सनकी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
Video: बिहार में एक सनकी ने अपनी पत्नी के गले को टांगी से काट दिया. बेटी ने घटना की आंखोदेखी बताया कि कैसे उसके पिता ने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में एक सनकी पति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी 40 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी. सनकी पत्नी ने धारदार टांगी से अपनी पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी रमेश मौर्या की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है. ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की यह घटना है. आरोपी ने सबूत छिपाने के लिए शव को कंबल में लपेटकर उसमें आग लगा दी थी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बेटी ने बताया… पिता ने मां को कैसे मौत के घाट उतारा
घटना के बारे में मृतका की पुत्री जुली कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. रात में ही किसी आपसी विवाद को लेकर मां और पापा के बीच विवाद हुआ. इसके बाद शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे उसकी मां ने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन उसके पिता दरवाजा नही खोला. वो अंदर रोने लगे. जिसपर मां ने कहा- ‘ठीक है दरवाजा मत खोलिए, मैं बाहर नही जाऊंगी.’ लेकिन उसकी मां को पिता बुरी तरह पीटने लगा . इस दौरान घर में ही रखे हुए टांगी पर रमेश की नजर पड़ गयी. आवेश में रमेश में टांगी उठाया और लालती के गला को काट दिया.
ALSO READ: ‘गर्भवती बनाओ 10 लाख पाओ’, कस्टमर की भी होड़, बिहार में चल रहा था प्रेग्नेंट जॉब सर्विस स्कैम
सबूत मिटाने लाश को आग के हवाले किया
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. आरोप है कि सनकी रमेश हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए लालती को चादर में लपेट दिया और उसने उसमें आग लगा दी. कुछ देर बाद जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वह डर से कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. घटना की सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस पहुंची और सनकी रमेश को दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उसने दरवाजा नही खोला. इसके बाद पुलिसबलों ने दरवाजा तोड़कर उसे हिरासत में लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में एक सनकी पति द्वारा टांगी से पत्नी का गला काटने से मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपित पति रमेश को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)