24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा : तीन लाख में सौदा कर प्रेमी संग मिल करायी थी पति की हत्या

आठ जुलाई को अगवानपुर गांव निवासी पावर ग्रिड कर्मी पंकज कुमार की हत्या का सोमवार को पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया.

पटना : आठ जुलाई को अगवानपुर गांव निवासी पावर ग्रिड कर्मी पंकज कुमार की हत्या का सोमवार को पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल करायी थी. हत्या के लिए प्रेमी के साथ पत्नी ने मास्टर प्लान तैयार किया और तीन लाख 25 हजार में सौदा तय किया था. हत्या के पांचवें दिन पुलिस ने पत्नी सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल दो गोली, बाइक और सभी अभियुक्तों के पास से करीब दो लाख नकद, एक पासबुक व दो ब्लैंक चेक बरामद किया है.

पुलिस ने मामले में पत्नी शोभा देवी, प्रेमी गोलू और शनि, मनीष कुमार, मोहित कुमार, शूटर आयुष राज, राजा सिंह और मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाढ़ एसपी अमरेश राहुल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पंकज की पत्नी शोभा बच्चे को दिखाने जहां जाती थी उसी नर्सिंग होम में आने-जाने के दौरान गोलू और शनि से प्रेम हो गया. पति पंकज को जब इसका पता लगा तो पत्नी से मारपीट शुरू कर दी. प्रेम में पागल पत्नी ने पति को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. और प्रेमी गोलू से मिल पति की हत्या का मास्टर प्लान तैयार किया.

शोभा ने गोलू को हत्या की सुपारी दी. गोलू ने अपने दोस्त मनीष, मोहित राजा और मुकेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचते हुए शूटर के रूप में आयुष राज को 50 हजार का एडवांस दे दिया और समय तय हो गया. इस दौरान शोभा ने पति के घर से निकलने और उसके पहनावे के बारे में गोलू को बताया. आठ जुलाई को पंकज दूध का बरतन लेकर घर से निकल पावर ग्रिड के पास आया कि बाइक पर सवार आयुष और उसके एक मित्र ने पंकज के माथे में सटाकर गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें