दानापुर. गोरगांवा में मंगलवार की सुबह चाय बनाने दौरान गैस रिसाव के कारण सिलिंडर फटने से पत्नी-पति व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने स्थानीय निजी अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. परिजन चून्नू कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मो मुन्ना की पत्नी मोनी खातून चाय बनाने के लिए कमरे में गयी. सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण लाइटर से जलाने के दौरान सिलिंडर विस्फोट होने से घर में आग लग गयी. इससे मोनी खातून और पास मौजूद डेढ़ वर्षीय बच्ची, तीन वर्ष का माहिर व पति मुन्ना झुलस गये. महिला व डेढ़ वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है