बिहार के 19 जिलों में डाइलेसिस यूनिट चलायेगी हैदराबाद की कंपनी
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकारी- निजी साझेदारी के तहत राज्य के 19 जिलों में डाइलेसिस यूनिट की स्थापना एवं संचालन करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मेसर्स नेफ्रोकेयर हेल्थ स्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया है
पटना : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकारी- निजी साझेदारी के तहत राज्य के 19 जिलों में डाइलेसिस यूनिट की स्थापना एवं संचालन करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मेसर्स नेफ्रोकेयर हेल्थ स्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया है. समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकारी-निजी साझेदारी के तहत राज्य के 19 जिलों – बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, नवादा, बांका, भागलपुर, जमुई, लखीसराय, नालन्दा, शेखपुरा, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिमी चंपारण (बेतिया), गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीवान-में डाइलेसिस यूनिट की स्थापना एवं संचालन करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मेसर्स नेफ्रोकेयर हेल्थ स्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया है.
एजेंसी उक्त जिलों के चिन्हित एक-एक सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच डाइलेसिस मशीन स्थापित कर मरीजों को डाइलेसिस की सुविधा देगी. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं सहायक निदेशक मदन लाल गुप्ता की उपस्थिति में उप सचिव-सह-प्रभारी,पीपीपी रविश किशोर एवं नेफ्रोकेयर की ओर से निशांत कुमार सिंह, प्रबंधक कारोबार विकास ने समझौते पर हस्ताक्षर किये. बिहार के शेष 19 जिलों के लिए पूर्व में ही अपोलो डाइलेसिस प्राइवेट लिमिटेड, हैदरबाद के साथ समझौता किया था.