26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद अग्निकांड: बिहार के 6 प्रवासी मजदूरों के शवों को लाया गया पटना, झुलसने से गयी थी जान

Hyderabad Fire News: हैदराबाद में कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आये मजदूरों में 6 मजदूरों का शव पटना लाया गया. सभी शवों को एंबुलेंस के जरिये उनके गृह जिला भेजने की तैयारी की गयी.

Hyderabad Fire News:हैदराबाद में बुधवार अहले सुबह कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बिहार के 11 मजदूरों में 6 मजदूरों का शव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां मृतकों के परिजन भी मौजूद रहे. एंबुलेंस के जरिये शव को उनके पैतृक घर तक भेजने का इंतजाम किया गया. जो 6 शव गुरुवार को पटना लाये गये उनमें दो कटिहार और चार छपरा के हैं.

हैदराबाद के एक कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग ने जिन 12 मजदूरों की जान ली उनमें 11 मजदूर बिहार के ही रहने वाले थे. घटना की जानकारी सामने आयी तो हड़कंप मच गया. बिहार में भी ये खबर आग के तरह फैली. मजदूर आग में इतनी बुरी तरह से झुलस चुके थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल हो रही थी. मृतक के एक मित्र ने बताया कि वह गले में चेन को पहचानकर पुष्टि कर पाया कि मृतक उसका मित्र ही है. वहीं सरकार ने मृतकों के पीड़ित परिवार को मुआवजे का भी एलान किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मुआवजे की घोषणा की थी. मृतक के परिजनों को सरकार ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं सीएम ने कहा कि शवों को बिहार मंगाया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के शवों को तेलंगाना सरकार ने बिहार भेजने का बंदोबस्त किया. यहां एयरपोर्ट से एंबुलेंस के जरिये अब शवों को संबंधित जिलों तक भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें