मैं बिहार में सेवक के रूप में आया हूं : आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मैं बिहार में सेवक के रूप में आया हूं. बिहार के लोगों की सेवा और उनके के कल्याण के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. उ

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:01 AM

पटना. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मैं बिहार में सेवक के रूप में आया हूं. बिहार के लोगों की सेवा और उनके के कल्याण के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. उन्होंने यह बात गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि एक तरह से बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं. इसलिए बिहार और देश बहुत आगे जायेंगे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यहां के लोगों में बिहार को आगे ले जाने की जबरदस्त क्षमता है. बिहार का इतिहास शानदार और गौरवशाली इतिहास रहा है. नया साल है. हमारा अमृतकाल है. सभी को शुभकामनाएं. संवाददाताओं के सवाल कि आप राजद प्रमुख लालू प्रसाद के घर भी गये थे, क्या कहेंगे? इस पर राज्यपाल ने कहा कि हर चीज को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version