I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- आंधी की तरह आयी थी, तुफान की तरह जायेगी
I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: दिल्ली के रामलीली मैदान में आयोजित Maha Rally में तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. उन्होंने दावा किया कि जो आंधी की तरह सत्ता तक पहुंचे हैं वो तुफान की तरह चले जायेंगे.
I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: पटना. राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा के दावे को हवा हवाई बताया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार जैसे आंधी की तरह आयी थी वैसे ही तुफान की तरह चली जायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के इस मैदान में जमा भीड़ बता रही है कि आनेवाले समय में क्या फैसला होनेवाला है. हम लोगों पटना और मुंबई में इससे पहले रैलियां की हैं. हमसब एकजुट होकर आज यहां मौजूद हैं. हम लोगों को संविधान और भाईचारा बचाना है. आज संविधान को खत्म किया जा रहा है. भाई और भाई के बीच लड़ाई पैदा की जा रही है. देश को तोड़ने का काम हो रहा है. हम सब आपकी लड़ाई लड़ने के लिए यहां आये हैं. आपका साथ, आपका आशिर्वाद और प्यार चाहिए.
देश में अघोषित आपातकाल लागू
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग नारा लगा रहे हैं कि अबकि बार 400 पार. जीत और हार वो नहीं आप तय करेंगे. यह अधिकार जनता के पास है. आप मालिक हैं. उनका नारा सच साबित होगा या वो सत्ता से बेदखल होंगे यह आप को तय करना है. तेजस्वी ने कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोग तानाशाह और घमंडी हैं. वो तो इतने आत्मविश्वास से नारा लगा रहे हैं कि मानो ईवीएम सेटिंग हो चुका है. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में अघोषित आपतकाल लागू है. एक एक कर सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. लोगों के अधिकार कम किये जा रहे हैं. विपक्ष को खत्म करने की साजिश चल रही है. विपक्ष के लोगों को जेलों के अंदर किया जा रहा है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
हमें अपने लोकतंत्र के लिए लड़ना होगा
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली लोकतंत्र को बचाने के लिए है. लोगों को यह बताने के लिए है कि केंद्र की अभी की जो सरकार है, वो तानाशाही को बढ़ावा दे रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अगर आप अपने देश में लोकतंत्र चाहते हैं, लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं, तो आपको आगे आना होगा. अपने लोकतंत्र के लिए लड़ना होगा.