अगर मुझे सीएम बनना होता तो भाजपा से हाथ मिलाकर कभी भी बन जाता : तेजस्वी
तेली (साहू) समाज की हुंकार रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग राजद से जुड़िए.
ये भी कहा- मेरी उम्र कच्ची है,जुबान कच्ची नहीं, जो कहूंगा उसे करूंगा
—तेली हुंकार रैली—संवाददाता,पटना
रविवार मिलर हाइस्कूल के खचाखच भरे मैदान में तेजस्वी ने कहा कि तेली समाज को आगे बढ़ाने की चिंता अब मेरी है. यह अब मेरी जवाबदेही है. बाल पकने तक मुझे राजनीति करनी है. अगर मैंने वादा नहीं निभाया, तो आप सजा दीजियेगा. मेरे पिता लालू प्रसाद ने पहले भी तेली समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई जिम्मेदारियां दी थीं. हमने भी पिछले चुनाव में दूसरों से ज्यादा दिया. रणविजय साहू ने ईमानदारी से काम किया, तो इन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है.
आरोप लगाया कि अब दो- चार अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं. एक-दो नेता लाभ उठाने के लिए सीएम के सामने अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं. कहा कि केवल भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए नीतीश कुमार को हम लोगों ने दो बार सीएम बनाया. उन्होंने मुख्यमंत्री और उनकी प्रगति यात्रा को लेकर कई कटाक्ष किये.हमारे समाज को एनडीए से ज्यादा तवज्जो राजद में मिला है: रणविजय साहू : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष व विधायक रणविजय साहू ने हुंकार रैली के दौरान तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि पार्टी और समाज के लिए और असरदार ढंग से काम करने के लिए मुझे ताकत दीजिये. हमारे समाज को एनडीए से ज्यादा तवज्जो राजद में मिला है. साहू समाज के समर्थन से 2025 में तेजस्वी यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. उन्होंने एनडीए पर अघोषित रूप में आरोप लगाया कि तीन % आबादी के अनुपात में हमें हमारा हिस्सा नहीं दिया गया है. रैली को संबोधित करने वालों में संजय गुप्ता, खुशबू साहू, राम कैलाश साहू, जय किशन साहू, योंगेंद्र साहू, प्रेम गुप्ता आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है