25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 14 IAS अधिकारियों को विशेष सचिव ग्रेड में मिला प्रमोशन, 12 हो चुके हैं रिटायर

बिहार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह समेत एक दर्जन आइएएस अधिकारी को 2006 से विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.

बिहार सरकार ने राज्य में 14 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. इन आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव ग्रेड में प्रोन्नति प्रदान की गयी है. प्रोमोशन पाने वाले 14 अधिकारियों में से 12 सेवनिवृत हो चुके हैं. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रोमोशन पाने वाले अधिकारियों में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह समेत एक दर्जन आइएएस अधिकारी शामिल हैं. इन सभी को 2006 से विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.

कोर्ट से जारी हुआ आदेश

दरअसल, आइएएस अधिकारी रामाशीष शर्मा बनाम भारत संघ के मामले में पटना हाइकोर्ट के फैसले के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग ने 1993 बैच के आइएएस अधिकारी को 2006 से विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति का लाभ देने का निर्णय लिया है. आइएएस अधिकारी रामाशीष शर्मा ने वर्ष 2018 में लम्बें समय से प्रमोशन नहीं मिलने को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट द्वारा यह आदेश जारी किया गया था.

इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रमोशन पाने वालों में मुख्य रूप से संदीप पौंड्रिक और मिहिर सिंह के अलावा वीआरएस ले चुके उदय सिंह कुमावत और सेवानिवृत्त कुमार आनंद, भृगुनाथ उपाध्याय,राणा अवधेश कुमार, दयानंद प्रसाद, अनवर आलम मंजर, अशोक कुमार सिंह, भृगुनाथ द्विवेदी, मुरलीधर राय, बीरेंद्र बहादुर पांडेय, कमलेश प्रसाद सिंह और ओम एसएम बंदे को भी शामिल हैं, इन सभी को प्रमोशन का लाभ मिलेगा.

दिसंबर में भी आईएएस अफसरों का हुआ था प्रमोशन

बता दें कि इससे पहले दिसंबर में भी बिहार के 2007 और 2010 बैच के दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था. इन सभी अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर वेतनमान-13 में प्रमोशन दिया गया था. इन सभी अधिकारियों प्रमोशन 1 जनवरी 2023 यानी पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें