Bihar IAS Promotion: बिहार के 32 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, लिस्ट में कई जिलों के DM और SDO भी शामिल
Bihar IAS Officers Promotion: बिहार में IAS के अलग-अलग स्तर के 32 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की देर शाम में अधिसूचना जारी कर बताया है.
Bihar IAS Promotion: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. राज्य सरकार ने 32 IAS अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की देर शाम में इसकी अधिसूचना जारी की है. पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में कई जिलों के जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं कुछ अधिकारियों को अपर सचिव और विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी को सचिव स्तर पर पदोन्नति मिली है.
इन्हें मिली विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति
सुपौल के डीएम कौशल कुमार, पटना के निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान, पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार, पटना के अपर सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग संजीव कुमार, पटना के अपर सचिव श्रम संसाधन सुनील कुमार यादव, मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार अरुण कुमार सिंह, निदेशक उपभोक्ता संरक्षण विभूति रंजन चौधरी, औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री तथा ईखायुक्त अनिल कुमार झा को विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गयी है.
इन अफसरों को अपर सचिव स्तर पर मिली प्रोन्नति
बिहार में जिन अफसरों को अपर सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है, उनमें सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, बांका के डीएम अंशुल कुमार, सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, नवादा के डीएम रवि प्रकाश, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, निदेशक नि:शक्तता विजय प्रकाश मीणा, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी तथा जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय शामिल हैं.
इन्हें भी मिली प्रोन्नति
कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठूी को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है. मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अपर मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2025 की तिथि से प्रभावी होगी.
Also Read: Bihar News: DGP पद से हटाए गए आलोक राज, विनय कुमार को मिली बिहार पुलिस की कमान
इन अफसरों को संयुक्त सचिव स्तर पर मिली प्रोन्नति
जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उनमें पटना स्थित बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार, अररिया स्थित फारबिसगंज की शैलजा पांडेय, पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल की शिवाक्षी दीक्षित, सिकरहना की निशा, रोहतास स्थित डेहरीआनसोन के सूर्यप्रताप सिंह, नालंदा स्थित हिलसा के प्रवीण कुमार, समस्तीपुर स्थित रोसड़ा के आकाश चौधरी, गया स्थित शेरघाटी की सारा अशरफ, रोहतास स्थित विक्रमगंज के अनिल बसाक तथा छपरा सदर के एसडीओ लक्ष्मण तिवारी शामिल हैं.