शिक्षा विभाग के ACS ई-रिक्शा से जा रही छात्राओं को रोक करने लगे पूछताछ, ड्राइवर को भी लगाई फटकार
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को पटना की सड़कों पर घूमते हुए राजभवन के पास ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्राओं से पूछताछ की. इसका एक वीडियो भी सामने आया है
IAS S Siddharth: बिहार के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ काफी सक्रिय हैं. इसे लेकर वे लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वे सड़कों और ट्रेनों में भी छात्राओं को रोककर सवाल पूछने लगते हैं. उनके ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वे पटना की सड़कों पर स्कूल जा रही छात्राओं से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
ACS ने पूछा- क्यों हुए लेट
जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि डॉ. एस सिद्धार्थ ने राजभवन के पास ई-रिक्शा से स्कूल जा रही लड़कियों से बातचीत कर रहे हैं. वह लड़कियों से पूछ रहे हैं कि स्कूल का समय क्या है और स्कूल पहुंचने में कितना समय लगता है. जिस पर लड़कियों ने जवाब दिया कि स्कूल सुबह 9 बजे शुरू होता है. इस पर एस सिद्धार्थ अपनी घड़ी देखते हैं और पूछते हैं कि अभी क्या समय हो रहा है और वे कहां रहते हैं. वह बच्चों से यह भी पूछते हैं कि लेट पहुंचने पर मास्टर जी छोड़ देते हैं. इस दौरान बच्चे न तो एस सिद्धार्थ को पहचानते हैं और न ही एसीएस अपनी पहचान बताते हैं.
Also Read: बिहार में बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन, रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
ई-रिक्शा चालक को भी लगाई फटकार
छात्राओं से बातचीत करने के बाद एस सिद्धार्थ ई-रिक्शा चालक को ढूंढने लगते हैं क्योंकि इस दौरान चालक रिक्शा पर नहीं था. थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद चालक वापस आता है. एस सिद्धार्थ ड्राइवर से कहते हैं बच्चों को बड़ा लेट लेकर आया है, क्यों. इस पर चालक जवाब देता है कि जाम की कारण लेट हो गया है. एसीएस सिद्धार्थ इससे पहले हाल ही ट्रेन से स्कूल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे. उन्होंने एक सलाम बस्ती का भी औचक निरीक्षण किया था.