आईएएस संजीव हंस के करीबियों पर ED की कार्रवाई, करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

IAS Sanjeev Hans: बिहार के सीनियर आईएएस संजीव हंस की अब मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. इडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े तीन लोगों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. साथ हीं 90 लाख कैश भी बरामद किया गया है.

By Abhinandan Pandey | September 14, 2024 7:55 AM

IAS Sanjeev Hans: बिहार के सीनियर आईएएस संजीव हंस की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. इडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकद रुपए बरामद किए गए हैं. सिर्फ सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

यह छापेमारी मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में दो स्थानों पर, कोलकाता और मुंबई में कुछ स्थानों पर हुई थी. इडी के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी में संजीव हंस के करीबियों के आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की दो किलो सोने की सिल्लियां व गहने बरामद किए गए हैं.

Also Read: पितृपक्ष मेला में गयाजी आना हुआ आसान, तीर्थयात्रियों के लिए टूर पैकेज लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

90 लाख रुपए नकद और 13 किलोग्राम चांदी भी बरामद

इस छापेमारी में तलाशी के दौरान लगभग 90 लाख रुपए नकद और 13 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां भी जब्त की गई हैं. इससे पहले मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जुलाई महीने में संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

उस वक्त हुई छापामारी में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार एवं बुधवार को इडी ने उन से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ देश के तीन अलग-अलग राज्यों में दबिश दी थी.

जिंदगी खटा-खट नहीं है’, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर का राहुल गांधी पर तंज

Next Article

Exit mobile version