आईएएस संजीव हंस आय से अधिक संपत्ति मामले में जाएंगे जेल? राज्य सरकार ने कार्रवाई करने की दी अनुमति…

IAS Sanjeev Hans: बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर राज्य की विशेष निगरानी इकाई ( एसवीयू) का शिकंजा कभी भी कस सकता है. सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है.

By Abhinandan Pandey | September 15, 2024 7:57 AM
an image

IAS Sanjeev Hans: बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर राज्य की विशेष निगरानी इकाई ( एसवीयू) का शिकंजा कभी भी कस सकता है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की अनुशंसा के बाद अब विशेष निगरानी इकाई संजीव हंस और गुलाब यादव के साथ ही कुछ अन्य पर प्राथमिकी की तैयारी कर रही है.

इन पर डीए यानि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा चल सकता है. सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है.

आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा इनलोगों पर भी होगी कार्रवाई

विशेष निगरानी इकाई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में हंस व गुलाब के अलावा हंस व गुलाब की पत्नी, गुलाब की पुत्री, लोजपा नेता सुनील सिन्हा व 15 लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है. इन तमाम लोगों पर आय से अधिक संपत्ति के साथ भ्रष्टाचार के भी मामले चलाये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि विशेष निगरानी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल पाई है.

बताया जाता है कि इडी की अनुशंसा मिलने के बाद इन तमाम लोगों पर कार्रवाई के संबंध में महाधिवक्ता व विधि विभाग से भी परामर्श मांगा गया था.

Also Read: बिहार जमीन सर्वे में कैथी लिपी बनी समस्या, जानिए सरकार ने क्या रास्ता निकाला…

ED द्वारा 21 स्थानों पर की गई थी छापेमारी

बता दें कि संजीव व गुलाब के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जुलाई महीने में आइएएस हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के पटना, झंझारपुर, पुणे, नोएडा समेत 21 स्थानों पर छापा मारा गया था. इसके बाद पंजाब, गुडगांव समेत अन्य स्थानों पर भी इडी की टीम गई थी.

आईएएस के करीबियों के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

अभी 10 से 12 सितंबर के बीच आइएएस के करीबियों कोलकाता में पुष्पराज, दिल्ली में विपुल और एसके खान के यहां भी इडी का सर्च हुआ था जिमसें 13 किलो चांदी की झिल्ली, करीब दो किलो सोना, 87 लाख नकद समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये थे. इडी ने इसी महीने संजीव व गुलाब पर कार्रवाई के लिए विशेष निगरानी को लिखा था.

Bihar Land Survey में कैथी लिपि बनी समस्या, Bihar Government ने क्या रास्ता निकाला…

Exit mobile version