Patna: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, गुलाब भी इडी के रिमांड पर, सामने बैठाकर होगी पूछताछ

Patna: आइएएस अधिकारी संजीव हंस के रिमांड के बाद कोर्ट ने राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है.

By Paritosh Shahi | October 25, 2024 8:23 PM
an image

Patna: आय से अधिक संपत्ति मामले में आइएएस अधिकारी संजीव हंस के रिमांड के बाद कोर्ट ने राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है. शुक्रवार को इडी के विशेष कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने बेऊर जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि गुलाब यादव को सात दिनों के रिमांड पर इडी को सौंप दिया जाए. अब इडी गुलाब और संजीव को एक साथ बैठाकर भी सवाल करेगी. इसमें दोनों की दोस्ती कैसे हुई, दोनों की पत्नी बिजनेस पार्टनर किस तरह से बनी और संजीव हंस ने गुलाब यादव को किस तरह से मदद की आदि सवाल होंगे.

संजीव हंस से पूछताछ जारी

इधर, दूसरे दिन भी इडी के अधिकारियों ने आइएएस संजीव हंस से पूछताछ जारी रखी. इडी के सूत्रों का कहना है कि उनसे तोहफे में मिली महंगी घड़ियों के बारे में सवाल पूछा गया. लोगों ने इतनी महंगी घड़ियां आपको क्यों दी?. इसके बदले में आपने उन्हें क्या फायदा पहुंचाया? बिजली कंपनियों में ठेकेदारी करने वाले प्रवीण चौधरी के नौ करोड़ के फ्लैट की खरीदारी से पहले आप और आपकी पत्नी उसे देखने बार-बार क्यों गये थे? क्या इसके लिय प्रवीण को पैसा आप ही दिये थे? संजीव हंस को इस तरह के प्रश्नों से शुक्रवार को दो चार होना पड़ा. हालांकि सूत्रों का कहना है कि हंस किसी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहे. अधिकतर सवालों के बारे में वे कहते हैं कि उन्हें नहीं पता या फिर मुझे कुछ याद नहीं.

तीन अन्य आरोपियों को रिमांड पर भी लेगी इडी

हंस और गुलाब की रिमांड मिलने के बाद अब इडी हंस-गुलाब के तीन अन्य सहयोगियों शादाब अहमद, प्रवीण चौधरी और पुष्पराज को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इनका रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. संभावना है कि शनिवार को कोर्ट अपना फैसला देगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: दीपावली व छठ पर चलेगी अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी संख्या, समय और तिथि

Patna DM: छठ से पहले पटना की सभी सड़कें होंगी चकाचक, नये निर्माण पर 30 तक रोक

Exit mobile version