संजीव हंस बिहार कैडर के पहले IAS अधिकारी जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार, अब ये होगा नया ठिकाना
IAS Sanjeev Hans: मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार की देर रात ईडी ने IAS अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है. संजीव बिहार कैडर के पहले आईएएस अफसर हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है.
IAS Sanjeev Hans: मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार की देर रात ईडी ने IAS अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में दिल्ली के एक रिसॉर्ट से पूर्व विधायक गुलाब यादव की भी गिरफ़्तारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी आज पटना लेकर आएगी.
संजीव बिहार कैडर के पहले आईएएस अफसर हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद रात में ही कोर्ट में संजीव हंस की पेशी हुई. कोर्ट ने संजीव हंस को अगले 11 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अगले 29 अक्टूबर तक अब संजीव हंस जेल में ही रहेंगे. संजीव हंस का नया ठिकाना बेउर जेल का आमद वार्ड होगा. देर रात लगभग 12:30 बजे ED की टीम संजीव हंस को बेऊर जेल लेकर पहुंची.
देर रात तक ED दफ्तर के बाहर मीडिया का लगा रहा जमावड़ा
बता दें कि, संजीव हंस जिस गाड़ी में बैठे थे, उस गाड़ी के शीशे को कवर कर दिया गया था. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बैंक रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था. इस दौरान संजीव हंस को देर रात ED अपने दफ्तर के पास भी पहुंची, लेकिन कैमरे को देखकर गाड़ी नहीं रोकी गई. दफ्तर के रास्ते ED की टीम संजीव हंस को लेकर आगे निकल गई.
Also Read: IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही कार्रवाई
सरकारी आवास पर सुबह से चल रही थी ED की छापेमारी
शुक्रवार की सुबह से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटना के ऊर्जा स्टेडियम स्थित संजीव हंस के सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही थी. इस दौरान बाहरी लोगों और मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. जानकारी के अनुसार, ईडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. जबकि विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव, संजीव हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
ये वीडियो भी देखें