Bihar IAS Transfer Posting: चंद्रशेखर सिंह एक बार फिर होंगे पटना के डीएम, शीर्षत बने पथ निर्माण में विशेष सचिव

कुछ महीने पहले ही चंद्रशेखर सिंह को पटना डीएम के पद से हटाकर मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया था, लेकिन एक बार फिर उनका तबादला कर उन्हें पटना का डीएम बना दिया गया है

By Anand Shekhar | June 25, 2024 10:35 PM

Bihar IAS Transfer Posting: बिहार सरकार ने मंगलवार को पांच आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और पटना के पूर्व जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को एक बार फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है. कुछ महीने पहले ही उनका तबादला मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

शीर्षत बने पथ निर्माण में विशेष सचिव

वहीं पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक को स्थानांतरित करते हुये उन्हें बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक और पथ निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. कुछ महीने पहले पटना डीएम के रूप में उनका पदस्थापन होने से पहले वो बिहार राज्य पथ विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर थे.

हिमांशु शर्मा को जीविका की जिम्मेदारी

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये और पदस्थापन की प्रतिक्षा वाले हिमांशु शर्मा को जीविका का सीइओ बनाया गया है. वर्तमान में जीविका के सीइओ का अतिरिक्त प्रभार चंद्रशेखर सिंह के पास है.

निलेश रामचंद्र को एनबीपीडीसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये और पदस्थापन की प्रतिक्षा में सामान्य प्रशासन में सेवा दे रहे निलेश रामचंद्र देवरे को नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें ब्रेडा के निदेशक और बिहार राज्य संचरण कंपनी के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के वर्तमान एमडी को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.

Also Read: बिहार में गड़बड़ी मिलने के बाद 826 करोड़ रुपये के ठेके रद्द, महागठबंधन सरकार में हुए थे आवंटित

Next Article

Exit mobile version