IBPS एसओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेन्स 14 को
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आइबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है
संवाददाता, पटना इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आइबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है. साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में सफल हुए हैं, वे 14 दिसंबर को होने वाली आइबीपीएस एसओ मेंस 2024 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. जो उम्मीदवार आइबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2024 में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से आइबीपीएस की ओर से कुल 896 पदों पर भर्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है