कोरोना का असर, ICSC बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक के सिलेबस में किया बड़ा बदलाव, जानें पूरी जानकारी

काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 25 प्रतिशत कटौती कर दी है. मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 8:49 AM

पटना : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 25 प्रतिशत कटौती कर दी है. मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. सिलेबस में कोर कॉन्सेप्ट को बरकरार रखा है. सभी स्कूलों को नये सिलेबस पर ही पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है. रिवाइज नये सिलेबस को बोर्ड ने शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया. सत्र 2020 -21 की पढ़ाई नये सिलेबस के आधार पर ही होगी.

काउंसिल के सचिव गैरी अराथून ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल पिछले तीन महीने से बंद हैं. कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षण की प्रक्रिया को जीवित रखने की कोशिश की है, लेकिन शैक्षणिक वर्ष में महत्वपूर्ण कमी आयी है और पढ़ाई का नुकसान हुआ है. वर्तमान सत्र 2020-2021 के दौरान हुए इस नुकसान के लिए काउंसिल ने अपने विषय विशेषज्ञों के साथ आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12वीं) में सभी प्रमुख विषयों के लिए पाठ्यक्रम को कम करने के लिए काम किया है.

वर्ष 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले को अब मैथेमेटिक्स और इंग्लिश में 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. गणित और इंग्लिश 100 अंकों का होता था, लेकिन अब यह पेपर दो भागों में होगा थ्योरी पेपर और प्रोजेक्ट वर्क. थ्योरी पेपर 80 और प्रोजेक्ट वर्क 20 अंक के होंगे. प्रोजेक्ट वर्क 20 अंक वाले पेपर में स्टूडेंट्स को प्रत्येक 10 अंकों के दो प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा. काउंसिल ने छात्रों को दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले गणित के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने के लिए 20 अंकों का अनिवार्य प्रोजेक्ट वर्क शुरू करने का निर्णय लिया है.

मार्किंग स्कीम जारी, 15 से पहले जारी हो जायेगा रिजल्ट

पटना. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12वीं) के बचे हुए पेपर में अंकों के लिए असेसमेंट स्कीम जारी कर दिया है. काउंसिल ने वर्ष 2015 से लेकर 2019 तक के बोर्ड परीक्षा के डाटा का विश्लेषण भी किया है. आइएससी के ज्यॉग्राफी, सोशियालॉजी, साइक्लॉजी, बायोलॉजी और होम साइंस के नंबर कैलकुलेट करने के लिए भी यही फॉर्मूला अपनाया जायेगा. 12वीं में भूगोल, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान और गृह विज्ञान विषयों के लिए, जो 70 अंक वाले विषय हैं उनमें बोर्ड के अंकों के लिए वेटेज 0.7 तथा बिजनेस स्टडीज के लिए, जिसमें बोर्ड के अंक 80 हैं, वेटेज 0.8 रखा गया है. इसके अलावा जो तीन विषयों में उपस्थित हुए हैं उनके बेस्ट दो विषय, जो दो विषय में उपस्थित हुए हैं उनके बेस्ट एक विषय और जो एक ही विषय में उपस्थित हुए हैं उनके विषय मार्क्स को काउंट किया गया है. बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई को या उससे पहले घोषित कर दिया जायेगा. स्कीम के अनुसार बचे हुए विषयों में अंक देने के लिए तीन चीजें की गयी है.

Next Article

Exit mobile version