पटना: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया है. बोर्ड ने मंगलवार को सप्लीमेंट्री परीक्षा की घोषणा कर दी है. परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के साथ-साथ किसी विषय में इंप्रूवमेंट के लिए जो छात्र फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, वे भी अगले साल होनेवाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
Also Read: Coronavirus in Bihar: पटना में इलाज के लिए तरस रहे कोरोना मरीज, बेड से अधिक मरीजों की संख्या
जो छात्र इस साल फेल हो गये हैं, उनके लिए दो केटेगरी बनायी गयी है. पहली केटेगरी रेगुलर अटेंडेंस कैंडिडेट्स के तौर पर, ये छात्र 31 जुलाई तक अपने स्कूल को बतायेंगे और स्कूल काउंसिल को इसकी सूचना देंगे. इसके अलावा दूसरी केटेगरी उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो बिना रेगुलर अटेंडेंस के परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. इन्हें कोड तीन कैंडिडेट्स की श्रेणी में रखा गया है. ये छात्र भी अपने स्कूल को 31 जुलाई तक जानकारी देंगे.
काउंसिल ने कहा है कि बिना रेगुलर अटेंडेंस के परीक्षा में शामिल होने का मौका सिर्फ एक बार मिलेगा, यानी वर्ष 2021 की परीक्षा तक, उसके बाद भी अगर वे फेल होते हैं, तो उन्हें रेगुलर कैंडिडेट के तौर पर दाखिला लेकर परीक्षा में शामिल होना होगा.
सीबीएसइ 12 वीं का कम्पार्टमेंटल एग्जाम लेगा. इसमें वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्हें एक विषय में पास मार्क्स नहीं आ पाया है. एक भी विषय की परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स भी कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भरद्वाज ने कहा कि जो छात्र कम्पार्टमेंट की श्रेणी में रखे गये हैं उनकी परीक्षा आयोजित होगी. इसकी तिथि जल्द ही घोषित होगी.
साथ ही जो छात्र इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन किए थे या दूसरी बार कम्पार्टमेंट के लिए अप्लाई किये थे और उनकी परीक्षा नहीं ली जा सकी उन्हें भी इन परीक्षाओं में बैठने का मौका मिलेगा.सीबीएसइ ने मार्क्स वेरिफिकेशन, उत्तरपुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ ही पुर्नमूल्यांकन संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि यह प्रक्रिया उसी विषय के लिये अपनायी जायेगी, जिसका एग्जाम हुआ है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya