Loading election data...

पटना के इस बड़े अस्पताल के आइसीयू इंचार्ज व विधायक के वाहन चालक पाए गए कोरोना पॉजिटिव…

पटना: पटना एम्स में सोमवार को भर्ती हुए मरीजो में छह मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है जिसमें पटना के राजा बाजार के पारस अस्पताल में आइसीयू इंचार्ज भी है. पटना के जगदेव पथ निवासी 36 वर्षीय चिकित्सक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को ही एम्स में भर्ती कराया गया था. इन मरीजों में दरभंगा निवासी एक वाहन चालक भी कोरोना पॉजिटिव आया जो किसी पार्टी के विधायक का चालक बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 7:31 AM

पटना: पटना एम्स में सोमवार को भर्ती हुए मरीजो में छह मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है जिसमें पटना के राजा बाजार के पारस अस्पताल में आइसीयू इंचार्ज भी है. पटना के जगदेव पथ निवासी 36 वर्षीय चिकित्सक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को ही एम्स में भर्ती कराया गया था. इन मरीजों में दरभंगा निवासी एक वाहन चालक भी कोरोना पॉजिटिव आया जो किसी पार्टी के विधायक का चालक बताया जा रहा है.

एम्स के कोरोना विभाग के नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिन छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनमें पटना के जगदेव पथ निवासी एक डॉक्टर, एक विधायक के चालक सहित दरभंगा के रहने वाले तीन लोग शामिल हैं. वहीं मुजफ्फरपुर और भोजपुर के एक-एक मरीज भी पॉजिटिव आये हैं.

पटना जिले में मंगलवार को 46 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

पटना जिले में मंगलवार को 46 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. लंबे समय के बाद एक साथ इतने पाॅजिटिव मरीज जिले में मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मसौढ़ी से मिले हैं. यहां से कुल 16 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. वहीं इसके बाद सबसे ज्यादा पटना शहरी क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से 11 मरीज मिले हैं. वहीं, पीएमसीएच के गायनी विभाग की एक जूनियर डॉक्टर, एक क्लर्क और दो भर्ती मरीज पाॅजिटिव पाये गये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version