20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदा सिन्हा के गीत छठ की पहचान, हृदय नारायण ने बताया ‘पहिले पहिले हम कईनी’ लिखने का कारण

Sharda Sinha : गीतकार हृदय नारायण झा बताते हैं कि शारदा सिन्हा के लिए उन्होंने अब तक कुल नौ छठ गीत लिखे हैं, जिसमें पांच मैथिली में है और चार भोजपुरी में है, जिसमें अभी लेटेस्ट जो दिल्ली एम्स से रिलीज हुआ है, वह गाना भी शामिल है.

Sharda Sinha : हिमांशु देव, पटना. पद्म भूषण शारदा सिन्हा की आवाज के सभी कायल हैं. उनके गीतों और स्वर की मिठास छठ पर्व में कब इस तरह घुल-मिल गयी कि वे एक-दूसरे के पूरक लगने लगे, पता ही नहीं चला. घाट पर शारदा सिन्हा के गीत के बिना छठ भी अधूरा सा लगता है. उनके कई गीतों को मधुबनी के रहने वाले गीतकार हृदय नारायण झा ने लिखा. शारदा सिन्हा का छठ गीत ‘पहिले पहिले हम कईनी’ के गीतकार भी हृदय नारायण झा है.

नये प्रयोग के तहत लिखा ये गीत

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में हृदय नारायण झा बताते हैं कि दीदी के लिए पहली बार मैथिली में गीत लिखा और उनसे मिला. मैंने उनसे कहा कि आपके कई गीत हैं. लेकिन, मैं आपके लिए नया प्रयोग करना चाहता हूं. मेरी इच्छा है कि अपनी संस्कृति-सभ्यता को बौद्धिकता के साथ गाएं. तब सभी छठ व्रतियों को ध्यान में रखते हुए लिखा कि, ‘सकल जग तारिणी हे छठी मईया..’.

पहले भी लिख चुके हैं छठ गीत

हृदय नारायण झा कहते है कि कई लोगों को डर होता है कि पूजा में कुछ गलती न हो जाए, इसके लिए ‘व्रत के नियम हम किचियो ने जानी’ भाव इसमें शामिल किया. उन दिनों कैसेट में छठ गीत का एल्बम निकलता था. दीदी का ट्रेंड यह था एक एल्बम में तीन गीत भोजपुरी व तीन गीत मैथिली में गाती थीं. वहीं, भोजपुरी में पहली बार ”महिमा बा राउर अपार छठी मैया” गीत को लिखा था. यह गीत लोगों को काफी पसंद आया.

छठ की महत्ता समझाने के लिए लिखा था गीत

हृदय नारायण झा ने कहा कि दीदी के साथ एक दिन बैठा था. तो मैंने कहा कि सभी गीत तो हिट हो ही रहे हैं. अब मैं क्या लिखूं. तब उन्होंने कहा कि कुछ नया सोचिए. तब मैंने कहा कि आज के दिनों में कई कॉलेजों में प्रोफेसर को बोलते देखता हूं कि बच्चे सभ्यता-संस्कृति को नहीं मानते हैं. इससे मैं सहमत नहीं हूं. मैंने कहा कि अगर बच्चों को सही संस्कार देंगे तो वे सात समंदर पार भी रहेंगे, तब भी अपनी संस्कृति को नहीं भूलेंगे. इसी को देखते हुए 2016 में लिखा जिसके बोल थे ‘पहिले पहिले हम कईनी, छठी मइया बरत तोहार’ ताकि नये जेनरेशन के बच्चे प्रेरित होकर छठ की महत्ता को समझें.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

शारदा सिन्हा के लिए लिखे नौ छठ गीत

गीतकार हृदय नारायण झा बताते हैं कि शारदा सिन्हा के लिए उन्होंने अब तक कुल नौ छठ गीत लिखे हैं, जिसमें पांच मैथिली में है और चार भोजपुरी में है, जिसमें अभी लेटेस्ट जो दिल्ली एम्स से रिलीज हुआ है, वह गाना भी शामिल है. इस गीत के बोल हैं ”दुखवा मिटाई छठी मैया, रउए असरा हमार..”. इसे साल 2023 छठ के 3 महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था. गीत तैयार होने के बाद भाव और साहित्य को लेकर थोड़े बहुत सुधार करने व संगीत पर काम करने में काफी समय लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें