हमारी सरकार बनी तो श्रम वीरों को बिहार में ही काम देंगे: तेजस्वी
हमारी सरकार बनी तो श्रम वीरों को बिहार में ही काम देंगे: तेजस्वी
संवाददाता,पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष बिहार से लगभग 3 करोड़ लोग पलायन करते है. ये वो आँकड़े है तो श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं. कहा कि हमारी सरकार बनने पर बिहार के श्रमवीरों को बिहार में ही काम देंगे. खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, औद्योगिक क्लस्टर एवं उद्योग-धंधे स्थापित करेंगे. सबको अपने गृह राज्य बिहार में ही काम मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार बिहार से लगभग 3 करोड़ लोग प्रतिवर्ष अस्थायी नौकरी-रोजगार के लिए पलायन करते है. 20 वर्षों के एनडीए सरकार के कार्यकाल में पलायन के ये आंकड़े भयावह हैं. इन वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार में उद्योग-धंधे लगाने की दिशा में सकारात्मक कार्य नहीं किए. राज्य सरकार कहती है कि बिहार में समुद्र नहीं इसलिए हम उद्योग नहीं लगवा पाएंगे. लेकिन इच्छाशक्ति के बल पर हमारे 17 महीनों के कार्यकाल में राजद अधीन उद्योग विभाग ने निवेशकों से 50 हज़ार करोड़ के एमओयू साइन करवाए थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग 10 वर्षों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है. बिहार ने एनडीए को 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद दिए. इसके बावजूद बिहार को उसका वाजिब हक -अधिकार नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है