9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट की, तो अब बिहार पुलिस सीधे दर्ज करेगी एफआइआर

पुलिस का कहना है कि फेक न्यूज से जहां लोगों को उकसाया जा रहा है. वहीं, साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. लालच व लुभावन वाले मैसेज भेज कर वह लिंक को क्लिक करने की बात कहते हैं.

पटना : कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक न्यूज पोस्ट करने पर पुलिस अब उसे समझायेगी नहीं, बल्कि उस पर सीधे एफआइआर दर्ज करेगी. फेक न्यूज को लेकर आम लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए पुलिस ने अब निगरानी और कड़ी कर दी है. पुलिस का कहना है कि फेक न्यूज से जहां लोगों को उकसाया जा रहा है. वहीं, साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. लालच व लुभावन वाले मैसेज भेज कर वह लिंक को क्लिक करने की बात कहते हैं. जैसे ही लोग फेक न्यूज पोस्ट पर क्लिक करते हैं, उनके बैंक अकाउंट से लेकर अन्य तरह का डाटा ठगों के पास चलता जाता है, जिसके बाद व्यक्ति ठगी के शिकार हो जाते हैं.

साइबर व आइटी सेल को दी गयी जिम्मेदारीएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने साइबर सेल व आइटी सेल को निर्देश दिया है कि फेक न्यूज पोस्ट करने वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखी जाये. वाटसएप, फेसबुक, टेलीग्राम पर बनाये गये ग्रुपों में लोग बिना सोचे समझे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. वह भूल जाते हैं कि उनकी एक गलत पोस्ट से कितना असर पड़ता है. मालूम हो कि बीते रोज किसी साइबर अपराधियों ने जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर व डीएसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना कर गलत मैसेज वायरल कर रुपये ठगने की कोशिश की थी. यहां तक कि साइबर ठगों ने खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से फेक पेज बनाकर पोस्ट की, जहां मामले का खुलासा होते ही जांच का जिम्मा साइबर सेल को दिया गया.

आरोपित के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है.सख्त कार्रवाई की जायेगीसोशल मीडिया पर गलत व झूठी पोस्ट डालने से आम लोगों पर असर पड़ता है और उनको तरह-तरह की परेशानी होती है. लेकिन, अब ऐसे लोगों को बिल्कुल नहीं बख्शा जायेगा. उनपर तुरंत कार्रवाई होगी. हमारी पुलिस लगातार नजर रखे हुए हैं. इसलिए झूठी व भ्रामक पोस्ट डालने से बचें. साथ ही पुलिस साइबर ठगों पर भी बारीकी से नजर जमाये हुए हैं. फरार ठगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का साइबर सेल व आइटी सेल तेजी से काम कर रहा है.

उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें