कैंपस : तीन दिनों के अंदर विवि में शिक्षकों व कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो होगा उग्र आंदोलन : अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ जल्द उग्र आंदोलन शुरू करेगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को अभाविप दक्षिण बिहार प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल ने कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 7:06 PM

संवाददाता, पटना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ जल्द उग्र आंदोलन शुरू करेगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को अभाविप दक्षिण बिहार प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल ने कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिनों के खातों के संचालन पर से रोक नहीं हटायी गयी, तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केके पाठक सहित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे. नीतीश पटेल ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा विश्वविद्यालयों के खातों पर रोक लगा कर विगत कई महीनों से शिक्षकों, कर्मचारियों व पेंशनधारियों का वेतन रोकना त्रासदी से कम नहीं है. कई महीनों से प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा मनमानापन करने के कारण विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खतरे में नजर आ रही है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लगातार तानाशाही व अड़ियल रवैये के कारण आज प्रदेश भर में अराजक सी स्थिति बन गयी है. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते महामहिम राज्यपाल ही केवल दिशा-निर्देश देने का अधिकार रखते हैं व यूजीसी भी कई निर्णयों में यह स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार विश्वविद्यालयों में वित्तीय सहायता देने के नाम पर उसकी स्वायत्तता को खत्म नहीं कर सकती. राज्यपाल प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख होते हैं, लेकिन उनके आदेश को भी शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं मान रहे हैं. नीतीश पटेल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर लगी रोक को तुरंत हटाया जाये जिससे विश्वविद्यालय सुचारू रूप से कामकाज कर सकें.

Next Article

Exit mobile version