कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस लाठी-गोली तो चलाती ही है, कटिहार कांड पर बिजेंद्र यादव के बयान पर भड़का विपक्ष
नीतीश कुमार की सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर बवाल मच गया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठी-गोली तो चलती ही है. ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है.
कटिहार. कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 2 लोगों की मौत के बाद से सियासत उबाल मार रही है. भाजपा ने इस मामले पर नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है, तो वहीं अब कटिहार के बारसोई में गोली लगने से मौत के मामले में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की प्रतिक्रिया आयी है. इस मामले पर नीतीश कुमार की सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर बवाल मच गया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठी-गोली तो चलती ही है. ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है.
पत्थरबाजी के जवाब में हुआ लाठीचार्ज
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिजेंद्र यादव ने कहा कि बारिश की वज़ह से ट्रिपिंग और ख़राबी आ गई, इसके विरोध में कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी की तो पुलिस ने कार्रवाई की. मानसून के सीजन में ट्रिपिंग की समस्या कोई नयी नहीं है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है. इसी बात को लेकर कुछ लड़के आये, जिन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर का गेट तोड़ दिया, पत्थरबाजी की थी. इसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा, इस सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. डीएम-एसपी लगे हुए हैं.
भाजपा क्या बोलती ध्यान देने की जरूरत नहीं
वहीं इस मामले पर भाजपा के हमलावर रुख पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना. भाजपा क्या बोलती है इस पर ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है. जब सरकार में थी तब क्या बोलती थी. कानून व्यवस्था को कंट्रोल में तो करना ही पड़ेगा. पत्रकारों के एक सवाल पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मणिपुर में कौन सा भगवान का राज है? मणिपुर में क्या हो रहा है? यूपी में क्या हुआ? जिसे कोर्ट में लाया गया उसी को मार दिया गया. अपना नहीं देखते हैं लोग और दूसरे पर आरोप लगाते हैं. नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग के जवाब में बिजेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर में मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं इस्तीफा दिया?
Also Read: बिहार के दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का आदेश, 3 दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब व वाट्सएप
#WATCH | Reacting to the Katihar incident, Bihar Energy Minister Bijendra Prasad Yadav says, "…If someone will do hooliganism then the police will resort to lathi-charge and firing…" https://t.co/1oXpYnZv8r pic.twitter.com/g4dFstmMLA
— ANI (@ANI) July 27, 2023
झड़प में हुई थी दो की मौत
अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बुधवार को कुछ उपद्रवियों के कारण इलाके में बवाल हो गया था. अनियंत्रित भीड़ और पुलिस के बीच टकराव में दो लोगों की जान चली गयी. कई लोग और दर्जनभर पुलिस-बिजली कर्मी चोटिल हुए हैं. एसपी जितेंद्र कुमार नेमौत की पुष्टि तो की, मगर कहा कि किसकी गोली लगने से मौत हुई है, यह जांच के बाद पता चलेगा. बताया गया कि धरने के बाद कुछ उपद्रवियों ने अचानक बिजली विभाग के कार्यालय पर पथराव शुरू कर दिया और वहां तोड़फोड़ मचा दी. बेकाबू हो चुकी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मौके पर हालात काबू करने आए अफसरों को कमरे में बंद कर दिया गया. हालात को काबू करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. बाद में डीएम रवि प्रकाश और एसपी जितेंद्र कुमार मौके पर गये और तब जाकर हालात को काबू किया जा सका.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए तीन फेज में होगा काम, सीधा ग्रिड से बिजली के लिए तैयार हो रहा स्टीमेट
एनडीए की सरकार में 20 घंटे मिलती थी बिजली
इधर, कटिहार में पुलिस की गोली से दो लोगों की हुई मौत के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में जब एनडीए की सरकार थी तो लोगों को 18 से 20 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब उसमें काफी कटौती कर दी गई है, जिससे लोगो में गुस्सा है. संसद के मानसून सत्र में शामिल होने दिल्ली गये सुशील मोदी ने कटिहार की घटना पर कहा कि पूरे बिहार में इस समय लोगों को तीन से चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. खासकर ग्रामीणों क्षेत्रों का हाल काफी बुरा है, जबकि बिजली की कोई कमी नहीं है. बाजार में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, अगर बिहार सरकार खरीदकर बिजली उपलब्ध कराना चाहे तो लोगों को दे सकती है. बिजली नहीं मिलने से लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन किया तो पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें दो लोग मारे गए. जो दो लोग मारे गए वे बिल्कुल ही निर्दोष हैं, इसलिए उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और घटना की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए.