पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सरकार के पास बाहर फंसे मजदूरों को बिहार लाने के लिए संसाधन नहीं हैं तो हम सरकार को दो हजार बसें सरकार को सुपुर्द करने के लिए तैयार हैं. सरकार नोडल और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में इन बसों का प्रयोग कर सकती है.
साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया है कि बसें पटना में कब भेजनी है, यह बता दिया जाये. तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष सरकार को बस दे रहा है. इसका श्रेय भी विपक्ष को नहीं चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि विपक्ष की तरफ से दी जाने वाली इन बसों को सरकारी अपनी निगरानी में गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए चलाये.