जमीन सर्वे में है समस्या तो डायल करें टॉल फ्री नंबर 18003456215
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने नया टॉल फ्री नंबर 18003456215 मंगलवार को जारी किया है.
पटना. राज्य में जमीन सर्वे में शिकायतों का समाधान करने सहित समस्या या सुझाव की जानकारी देने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने नया टॉल फ्री नंबर 18003456215 मंगलवार को जारी किया है. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल दिया था. उनके निर्देश पर यह नंबर जारी हुआ है. अब जारी टॉल फ्री नंबर पर समस्याओं की जानकारी लेकर उसके समाधान संबंधी उचित सलाह के लिए निदेशालय के विशेषज्ञ के पास कॉल ट्रांसफर किया जा रहा है. निदेशालय के सूत्रों के अनुसार जमीन सर्वे से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यालय स्तर पर एक अलग सेल का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है