टायर्ड नेता संभालेंगे विधि व्यवस्था तो आतंक का राज होगा ही : तेजस्वी

उन्होंने कटाक्ष किया कि टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:03 AM

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाक्रमों का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में आतंक राज स्थापित हो गया है. उन्होंने कटाक्ष किया कि टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मैं निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है. कहा कि राज्य की एनडीए सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पिटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version