साक्ष्य देंगे, तो जरूर होगी कार्रवाई : डीइओ
पटना : लॉकडाउन के चलते बंद पड़े निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा करवाने का मैसेज लगातार पैरेंट्स के मोबाइल पर आ रहा है. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ओर से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा कई स्कूलों को नोटिस भेजा गया […]
पटना : लॉकडाउन के चलते बंद पड़े निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा करवाने का मैसेज लगातार पैरेंट्स के मोबाइल पर आ रहा है. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ओर से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा कई स्कूलों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन स्कूलों ने कहा कि फीस जमा करने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई पैरेंट्स साक्ष्य देते हैं, तो सख्त कार्रवाई होगी. स्कूलों को केवल एक माह का ट्यूशन फीस लेने के लिए कहा गया है. मैसेज को पैरेंट्स इग्नोर कर सकते हैं. निजी स्कूलों को फीस न लिए जाने को लेकर दोबारा आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं पैरेंट्स ने कहा कि स्कूल व्हाट्सएप मैसेज कर अपने बच्चों की री-एडमिशन और तीन-तीन महीने की एडवांस फीस जमा करवाने के निर्देश जारी कर रहे हैं.