भोजन के महत्व को समझकर खाओगे तो हमेशा स्वस्थ रहोगे

प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा संचालित और एबीएल जियो नेचर एकेडमी की ओर से शनिवार को हेल्थ चैंपियंस ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 50 स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 12:34 AM

संवाददाता, पटना

प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा संचालित और एबीएल जियो नेचर एकेडमी की ओर से शनिवार को हेल्थ चैंपियंस ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 50 स्कूली बच्चों ने भाग लिया. उद्घाटन नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन ने किया. उन्होंने कहा कि भोजन के महत्व को समझकर खाओगे तो हमेशा स्वस्थ रहोगे. कार्यक्रम देश के लिए स्वस्थ युवाओं का निर्माण करेगा. आयुर्वेद कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बच्चों को भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भोजन को हमेशा चबा-चबा कर खाना चाहिए. डॉ सुमन लाल ने पानी की चर्चा करते हुए बतौर जीरा पानी, हल्दी पानी, नीबू पानी, सौंफ पानी, आदि आठ तरह की पानी की चर्चा कर इनकी उपलब्धि बतायी. ऋचा सिन्हा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप कल के भविष्य हैं. आप स्वस्थ तो देश स्वस्थ होगा. डॉ शिशिर कुमार ने बताया की आप दिनचर्या को सही कर जीवन में बीमारियों से हो रही कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं. कार्यक्रम में बच्चों का फिजिकल, मेंटल एवं आई क्यू टेस्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version