कैंपस : हिंदी को बेहतर करना है, तो किताबें पढ़ें

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन हिंदी विभाग के महादेव कुमार के निर्देशन में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:00 PM

-वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यक्रम का किया गया आयोजन संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन हिंदी विभाग के महादेव कुमार के निर्देशन में किया गया. दो सत्रों का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में व्याख्यान माला का आयोजन हुआ, जिसका शीर्षक- भारतीय राजनीति और हिंदी, संपर्क भाषा हिंदी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी व स्वाधीनता आंदोलन और हिंदी था. इसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा अभिभाषण प्रस्तुत किया गया. वहीं द्वितीय सत्र में स्वरचित कविता/काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान पर नीतू कुमारी, द्वितीय स्थान पर सुष्मिता और तृतीय स्थान पर सिंपी कुमारी रहीं. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ने और लिखने की आदत रखें. इस अवसर पर विवेक, राजकमल, डॉ गुफरान आलम और कविता श्रीवास्तव ने अपने विचारों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version