20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएफएस मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से एक दिसंबर तक

यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (आइएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित की जायेगी

संवाददाता, पटना: यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (आइएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. आइएफएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. 24 नवंबर सुबह के सत्र में सामान्य अंग्रेजी और दोपहर के सत्र में सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. 26 नवंबर को सुबह के सत्र में गणित पेपर-I, सांख्यिकी पेपर-I, जूलॉजी पेपर -I और दोपहर के सत्र में गणित पेपर-II, सांख्यिकी पेपर-II, जूलॉजी पेपर -II की परीक्षा होगी. 27 नवंबर को सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I, वनस्पति विज्ञान पेपर- I की परीक्षा सुबह और सिविल इंजीनियरिंग पेपर- II, वनस्पति विज्ञान पेपर-2 की परीक्षा दोपहर में होगी. 28 नवंबर को कृषि इंजीनियरिंग पेपर -I, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर- I, भौतिकी पेपर- I की परीक्षा सुबह और कृषि इंजीनियरिंग पेपर -II, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर- II, भौतिकी पेपर- II की परीक्षा दोपहर में होगी. 29 नवंबर को कृषि पेपर-I, वानिकी पेपर-I की परीक्षा सुबह और कृषि पेपर-II, वानिकी पेपर-II परीक्षा दोपहर में होगी. 30 नवंबर को भूविज्ञान पेपर-I की परीक्षा सुबह और भूविज्ञान पेपर-II की परीक्षा दोपहर में होगी. एक दिसंबर को रसायन विज्ञान पेपर-I, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर-I, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-I की परीक्षा सुबह और रसायन विज्ञान पेपर-II, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर-II, मैकेनिकल इंजीनियरिंग-पेपर II की परीक्षा दोपहर में होगी. गौरतलब है कि यूपीएससी ने एक जुलाई को आइएफएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया था. वहीं, 19 जुलाई को नाम के साथ एक रिजल्ट जारी किया गया था, जिनको मुख्य परीक्षा में शामिल होना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें