आईजी गरिमा मलिक पहुंची बिहटा, जाम का लिया जायजा, कहा- वैकल्पिक मार्गों से हटाये अतिक्रमण

आईजी गरिमा मलिक के दौरान पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आर एस, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, ट्रैफिक डीएसपी एल एम सिंह, डीएसपी-2 पंकज मिश्रा, बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय और आइआइटी थानाध्यक्ष विवेक कुमार मौजूद थे.

By RajeshKumar Ojha | November 15, 2024 9:38 AM

आईजी गरिमा मलिक ने दानापुर-बिहटा के बीच वैकल्पिक मार्गों से अतिक्रमण हटाने का गुरुवार को निर्देश दिया.आईजी गरिमा मलिक दानापुर-बिहटा मार्ग पर लगातार लग रहे भीषण जाम को देखने के लिए गुरुवार को पहुंची थीं. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ वैकल्पिक मार्ग के लिए जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए. दानापुर-बिहटा, कोइलवर तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि जाम से निबटने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से पहले ही किसी और मार्ग से भेजने की तैयारी है.

बिहटा चौक से आरा की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन अभी नहीं हुआ है. इसके लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. आइजी ने कहा कि दानापुर से लेकर बिहटा और मनेर तक पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इसके कारण सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें.. अक्षरा सिंह से रंगदारी मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, देखिए वीडियो दानापुर एएसपी ने क्या कहा

बिहटा में सड़क महाजाम से हाल के दिनों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. बिहटा का शायद ही ऐसा कोई इलाका है, जहां जाम नहीं लग रहा है. सुबह होते ही पटना, आरा और औरंगाबाद समेत विभिन्न इलाकों से बिहटा में वाहन आना शुरू कर देते हैं. वहीं दिन बीतने के बाद और देर शाम होते-होते बिहटा की मुख्य सड़क हो या लिंक रोड सभी मार्गों पर वाहनों के दबाव से सड़कें जाम से कराहने लगती हैं.

इसके वजह से 10 मिनट के रास्ता को तय करने में लोगों को घंटों लग जाता है. जाम में स्कूली वाहन, एंबुलेंस और ऑफिस जाने-आने वाले लोग बिलबिलाते रहते हैं. लोग जाम से बचने के लिए एक सड़क छोड़ दूसरी सड़क से निकलने का प्रयास करते हैं, लेकिन कहीं भी नहीं बच पाते हैं.

बुधवार को डीएम व एसएसपी ने वरीय पदाधिकारीयों के साथ पटना पश्चिमी क्षेत्र के दानापुर, मनेर और बिहटा में यातायात व्यवस्था सुचारु करने को लेकर बिहटा, मनेर और दानापुर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया था. इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा एयरपोर्ट, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण और वैकल्पिक मार्ग के मद्देनजर सड़क जाम के स्थायी निराकरण और सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर मौजूद स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया था.

Exit mobile version