IGIMS : अब इन रूटों पर मिलेंगी बसें,

IGIMS : अब इन रूटों पर मिलेंगी बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 6 रूटों पर किया जायेगा परिचालन . स्वास्थ्य विभाग मंत्री श्री मंगल पांडेय , परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी , बिहार विधान सभा सदस्य श्री संजीव चौरसिया एवं परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा बसों को किया रवाना . 

By Anshuman Parashar | July 19, 2024 3:26 PM
an image

IGIMS : अब इन रूटों पर मिलेंगी बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 6 रूटों पर किया जायेगा परिचालन . स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडेय , परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी , बिहार विधान सभा सदस्य संजीव चौरसिया एवं परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा बसों को किया रवाना . 

आईजीआईएमएस रूट पर कुल 6 बसें चलेंगी

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों से बसों को जोड़ा जा रहा है . IGIMS में काफ़ी संख्या में ईलाज करने के लिए लोग आते हैं . ईलाज के लिए आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं लेना पड़े इसके लिए कैंपस से ही बसों की सुविधा शुरू की गई है .

Also Read : देश भर में हत्या के मामले में बिहार का स्थान 14वां है , पटना पुलिस ने पिछले 23 साल का डाटा प्रस्तुत किया 

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित रहेगी सीटें

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आईजीआईएमएस कैंपस से कुल 6  सीएनजी बसें विभिन्न मार्गों पर कुल 52 ट्रिप यात्रियों को सुविधा के लिए परिचालित होगी . यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था होगी एवं सभी बसों में 65 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगी .समाज के विशेष वर्गों की ज़रूरत का ख़्याल रखते हुए , दिव्यांगना , वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए विशेष सीटें आरक्षित की गई हैं . 

आईजीआईएमएस कैम्पस से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा

आईजीआईएमएस कैम्पस से बसों का परिचालन शुरू किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडेय ने परिवहन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बसों की सुविधा मिलने से मरिजों आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

Exit mobile version