IGIMS पटना की गर्भवती नर्स कोरोना पॉजिटिव, पांच दिन बाद राजधानी में मिले कोरोना के दो नये मरीज
राजधानी पटना में पांच दिनों के बाद बुधवार को फिर कोरोना के नये केस मिले. शहर के खेमनीचक और राजाबाजार में दो नये पॉजिटिव मरीज पाये गये.
पटना : राजधानी पटना में पांच दिनों के बाद बुधवार को फिर कोरोना के नये केस मिले. शहर के खेमनीचक और राजाबाजार में दो नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके अलावा पांच अन्य जिलों में पांच नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य के किसी भी नये जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हुआ है. पुराने संक्रमित जिलों में ही पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि पटना के खेमनीचक के बेईमान टोला शिवनगर रोड नंबर तीन में एक दुकानदार और राजाबाजार में एक महिला पाॅजिटिव पायी गयी. यह महिला आइजीआइएमएस में नर्स है.
इसके साथ ही पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है.इसके अलावा मधुबनी जिले के नराट में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. शिवहर जिले के गढ़वा सदर में एक पॉजिटिव पाया गया है. वहां मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में भी एक संक्रमित युवक की पहचान हुई है.वहां भी अब दो मरीज हो गये हैं. कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में एक और नये पॉजिटिव के साथ वहां की मरीजों की संख्या 32 हो गयी है. वहीं, भागलपुर के सन्हौली में एक युवक संक्रमित पाया गया है. पटना के खेमनीचक इलाके में पहले भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इस इलाके से आये पूर्व के सभी पाॅजिटिव मरीजों का शरणम हाॅस्पिटल से कनेक्शन रहा है. इस हाॅस्पिटल में मुंगेर निवासी बिहार के पहले कोरोना पाॅजिटिव मरीज का इलाज हुआ था.
आइजीआइएमएस में रहती है यह नर्स
करीब 28 वर्षीय यह नर्स आइजीआइएमएस के स्वास्थ्यकर्मियों के लिये बने आवासीय एरिया में रहती है. इसके पाॅजिटिव पाये जाने के बाद अब इस एरिया को सेनेटाइज किया जायेगा. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले डाॅक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों की लिस्ट आज बनायी जायेगी. सीधे संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच की जायेगी. इन्हें होम क्वारंटाइन में भी भेजा जा सकता है. पिछले दिनों भी यहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 66 डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया था.