इग्नू में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन, लड़कियों को पास करने पर मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ…

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरीय क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि इस वर्ष कुल नामांकन संख्या एक लाख पार कर गयी है.

By RajeshKumar Ojha | August 2, 2024 2:30 AM

इग्नू पटना सेंटर में इस बार रिकॉर्ड एक लाख से अधिक एडमिशन हुआ है. पिछले वर्ष में 86152 एडमिशन हुए थे. 2022 में 70598 लोगों ने एडमिशन कराया था. यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरीय क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने दी. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ नायक ने कहा कि जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश और पुनः पंजीकरण 14 अगस्त तक बढ़ायी की गयी है. जुलाई 2024 प्रवेश सत्र में नामांकन चाहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के गरीब छात्रों के लिए बीएएम, बीएससीएम और बीकॉमएफ कोर्स के लिए प्रवेश शुल्क छूट का लाभ भी मिल रहा है. इग्नू अब ऑफलाइन कक्षाओं का भी संचालन कर रही है. उन्होंने किा कि क्षेत्रीय केंद्र में स्वयंप्रभा स्टूडियों को अपडेट किया जायेगा.

वर्ष: स्टूडेंट्स की संख्या

2017:33306

2018:395232019:51857

2020:635562021:65689

2022:705982023:86152

2024 : 99857 (अभी 14 अगस्त तक एडमिशन होना है)

इग्नू से पास लड़कियों को मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 50,000 वित्तीय प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए जून 2024 तक पास इग्नू की महिला स्नातकों का डाटा 15 अगस्त तक सरकार के मेघासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड करने के लिए लिया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप-कुलसचिव संजया पटेल, राजेश कुमार शर्मा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ शैलिनी दीक्षित एवं डॉ आसिफ इकबाल ने क्षेत्रीय केंद्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय की पहल, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

पहली महिला कुलपति बनी है

डॉ नायक ने बताया कि इग्नू के नवनियुक्त प्रथम नये महिला कुलपति प्रो कांजीलाल ने एडमिशन प्रक्रिया के लिए काफी सजग हैं. उच्च शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में इग्नू ने 11 जून को हेलेनिक ओपन यूनिवर्सिटी ग्रीस के साथ एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. ताकि शैक्षणिक सहयोग से पारस्परिक लाभ को बढ़ावा दिया जा सके.

15 नये पाठ्यक्रमों हुए हैं शुरू

इग्नू ने इस सत्र में 15 नये कोर्स शुरू किये हैं. इनमें कृषि व्यवसाय प्रबंध, निर्माण प्रबंधन एवं रसद, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल प्रबंधन में एमबीए डिग्री, सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन में एमएससी एवं भागवत् गीता अध्ययन में एमए, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन, सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यम में बीए के अलावे आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन एवं पूर्नवास मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा फैशन डिजाइन और खुदरा व्यवसाय में डिप्लोमा एवं तीन अलग-अलग विषयों में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम प्रमुख है.

दो दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक चलेगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय दो दिसंबर से सत्रांत परीक्षा होगा, जो 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. पटना क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत इस बार 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिनमें आठ परीक्षा केंद्र विभिन्न जेलों में अवस्थित है.

इग्नू ने बिहार में बीएड की सीटें 110 से बढ़ा कर 495 कर दिया

इग्नू ने बीएड के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. बिहार में इस वर्ष सीटों की संख्या में चार गुणा से अधिक की वृद्धि की है. बिहार में इग्नू के सेंटरों में 110 सीटों पर नामांकन होता था. इस सत्र से इसकी संख्या 495 हो गयी है. पटना में पांच, भागलपुर में एक और दरभंगा में तीन सेंटरों में नामांकन होगा. प्रत्येक सेंटर में 55 अभ्यर्थी नामांकन लेंगे. विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version