profilePicture

इग्नू बीएड, बीएससी व नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

इग्नू ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 और बीएससी, नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | March 12, 2025 6:44 PM
an image

संवाददाता,पटना इग्नू ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 और बीएससी, नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के लॉगइन पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इग्नू बीएड और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए हॉल टिकट और एक वैध आइडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य होगा. जो उम्मीदवार इन दस्तावेजों को लायेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version