बिहार में होली के दिन इग्नू की परीक्षा, सड़कों पर हुड़दंग व कम मिलेंगे वाहन, सेंटर पहुंचना होगा मुश्किल
इग्नू के परीक्षार्थियों के लिए होली का उमंग फीका हो गया है. 19 मार्च को एक तरफ जहां होली के रंग में बिहार डूबा रहेगा वहीं उस दिन इग्नू ने परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर 2021 की सत्रांत परीक्षा चार मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगी. 19 मार्च शनिवार को भी इग्नू के स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा होगी, जबकि 19 मार्च को इलाके में होली की धूम रहेगी. ऐसे में 19 मार्च को परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों परीक्षार्थियों को इस बात का मलाल है कि इस बार परिवार व दोस्तों के साथ होली का त्योहार नहीं मना पायेंगे.
सड़क पर होली की हुड़दंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानी होगी. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहनों का मिलना भी मुश्किल हो जायेगा. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर के अंतर्गत भागलपुर, बांका व मुंगेर में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इन केंद्रों में भागलपुर में टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर हैं. मुंगेर में आरडी एंड डीजे कॉलेज व बांका में डिस्ट्रिक्ट जेल बांका है. सभी छह केंद्रों पर विभिन्न कोर्सों के 36139 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
Also Read: Holi 2022: सहरसा के बनगांव की होली बिहार में खास, ऐतिहासिक महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा शमा
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर की प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ सारह नसरीन ने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं देश के सभी राज्यों के 800 व विदेशों 19 केंद्रों पर चल रही हैं. बिहार के भागलपुर, पटना, दरभंगा व सहरसा क्षेत्रीय केंद्रों की ओर से संचालित हो रही है. सभी 819 परीक्षा केंद्रों पर होली को लेकर 18 मार्च को अवकाश है. अगर अवकाश को लेकर तिथि में फेरबदल होगा तो वह दिल्ली मुख्यालय से ही होगा. स्थानीय स्तर पर तिथि में बदलाव संभव नहीं है.
डॉ नसरीन ने बताया कि होली को लेकर परीक्षा के आयोजन में भी परेशानी हो सकती है, क्योंकि परीक्षार्थी के साथ-साथ शिक्षकों को भी केंद्र पर पहुंचने में बाधा आ सकती है.इग्नू की परीक्षा होली के दिन होने के कारण परीक्षार्थी परेशान हैं.
छात्रों का कहना है कि होली होने के कारण गाड़ियां बंद रहेगी. ऐसे में वह परीक्षा केंद्र कैसे पहुंचेंगे. होली रहने के कारण घर से निकलना भी मुशकिल है. सबसे ज्यादा छात्राओं को परेशानी होगी. छात्रों ने इग्नू प्रबंधन से परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है.
Posted By: Thakur Shaktilochan