कैंपस : इग्नू : टर्म एंड परीक्षा के लिए अब बिना विलंब शुल्क के तीन नवंबर तक भरें फॉर्म

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बिना किसी विलंब शुल्क के दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 7:22 PM
an image

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बिना किसी विलंब शुल्क के दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार अब तीन नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर थी और विलंब शुल्क के साथ तीन नवंबर तक थी. लेकिन अब बिना विलंब शुल्क के तीन नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. कार्यक्रम के अनुसार, ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए इग्नू दिसंबर टीइइ की शुरुआत दो दिसंबर से होगी. दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीइइ नौ जनवरी तक निर्धारित है. परीक्षा से संबंधित पूछताछ के लिए registrarsrd@ignou.ac.in पर मेल करके या 011-29571301 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version