टल गया इग्नू का जून में होने वाला टर्म एंड एग्जाम, जल्द जारी होगी नयी तिथि
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का टर्म एंड एग्जाम फ़िलहाल टल गया है. एक जून से इग्नू का टर्म एंड एग्जाम होना था. इसकी नयी तिथि जल्द जारी होगी. 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का टर्म एंड एग्जाम फ़िलहाल टल गया है. एक जून से इग्नू का टर्म एंड एग्जाम होना था. इसकी नयी तिथि जल्द जारी होगी. 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है. समीक्षा के बाद अगली तिथि पर निर्णय लिया जायेगा.
इसकी सूचना छात्रों को 15 दिन पहले दे दी जायेगी. 15 मई की जगह अब 31 मई तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 15 मई की जगह 31 मई तक का समय दिया गया है. साथ ही ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने की छूट भी दी गई है. छात्र 31 मई तक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.
इग्नू के पटना क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि छात्रों को फील्ड वर्क से छूट दी गई है. जल्द ही 15 मई से एडमिशन भी शुरू किया जायेगा 30 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इग्नू लगातार फेसबुक लाइव के माध्यम से छात्रों से संपर्क में है. इसके अतिरिक्त छात्रों को सूचनार्थ सारी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट की जा रही है. छात्रों के ऑनलाइन क्लास भी चल रहे हैं.