कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नैक लिए आइआइक्यूए स्वीकृत, जल्द भेजी जायेगी एसएसआर

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में विगत 8 अप्रैल 2024 को नैक के लिए आवेदित आइआइक्यूए स्वीकृत कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 6:50 PM

संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में विगत 8 अप्रैल 2024 को नैक के लिए आवेदित आइआइक्यूए स्वीकृत कर लिया गया है. आइआइक्यूए के स्वीकृत होने के बाद अब कॉलेज को 45 दिनों के अंदर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) जमा करनी है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि कॉलेज में नैक की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और निर्धारित समय सीमा के पहले ही सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को नैक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से हमलोग बेहतर ग्रेड पाने के लिए आशान्वित हैं और उस दिशा में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. कॉलेज के आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो अंजलि प्रसाद ने बताया कि नैक की तैयारी टीम बना कर की जा रही है और सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को बेहतर तरीके से तैयार करने में सभी का सहयोग लिया जा रहा है. बता दें कि कॉलेज में साल 2017 में नैक की टीम ने बी प्लस की ग्रेडिंग दी थी. इसके बाद पिछले साल ही कॉलेज में नैक की ग्रेडिंग होनी थी. उम्मीद है कि जून तक नैक की टीम कॉलेज में विजिट करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version