संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में कैंपस प्लेसमेंट में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है. वैश्विक छंटनी के बावजूद आइआइटी में कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही है. बीते दो सत्र बैच 2022 और 2023 में छात्रों को 400 से अधिक जॉब ऑफर मिले. सत्र 2021-22 में 97.65 और 2022-23 में 91.26% विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हुए हैं. वर्ष 2024 के लिए बीटेक के विद्यार्थियों का 70% से अधिक प्लेसमेंट हो चुके है. इसमें अब तक 285 से अधिक विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित 295 से अधिक स्टूडेंट्स को स्थायी ऑफर मिले है. इस वर्ष अब तक 135 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच चुकी है. प्लेसमेंट अभी जारी है. इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में 95% से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. वर्ष 2021-22 में 213 विद्यार्थी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया, इसमें 208 को जॉब ऑफर मिला, वर्ष 2022-23 में 286 छात्रों में 261 को प्लेसमेंट दिया गया. संस्थान के छात्रों के नियुक्ति के लिए आइटी, सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, इ-कामर्स, हेल्थ केयर, मैन्यूफैक्चरिंग, आटोमोबाइल आदि से संबंधित क्रमश: 154 एवं 162 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया. आइआइटी पटना के विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में अधिकतम 61.30 लाख रुपये रहा. जबकि वर्ष 2023 के लिए बीटेक अभ्यर्थियों का अधिकतम 82.05 लाख का पैकेज मिला है. आइआइटी के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर छंटनी का असर दिख रहा है. कंपनियां आ रही हैं, लेकिन कम लोगों को प्लेसमेंट कर रही हैं. इसके बाद भी आइआइटी पटना का बेहतर स्थिति है. यहां प्लेसमेंट के लिए गूगल, आरकेल, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, मीडिया नेट, बाश, टीवीएस, बीपीसीएल, बीइएल, सी-डैक आदि कंपनियां भाग ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है