छात्रों के लिए अच्छी खबर, इस बार IIT में प्रवेश को 12वीं में 75% मार्क्स जरूरी नहीं

इस बार जेइइ एडवांस में बैठने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है. एडवांस में सफल स्टूडेंट्स अगर 12वीं में 75% मार्क्स या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल नहीं भी हैं, तो भी उनका एडमिशन इस बार आइआइटी में हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2020 6:33 AM

पटना : इस बार जेइइ एडवांस में बैठने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है. एडवांस में सफल स्टूडेंट्स अगर 12वीं में 75% मार्क्स या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल नहीं भी हैं, तो भी उनका एडमिशन इस बार आइआइटी में हो जायेगा. ज्वाइंट इंप्लिमेंटेशन कमेटी (जेआइसी) की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं.

बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है कि इस बार आइआइटी में एडमिशन के लिए केवल 12वीं सफल होना ही काफी है. बैठक में कहा गया कि सीबीएसइ और सीआइएससीइ के साथ अन्य राज्यों में 12वीं परीक्षा रद्द हुई है. रद्द परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके अपनाये जा रहे हैं. इससे स्टूडेंट्स के मार्क्स प्रभावित हो सकते हैं. अब तक आइआइटी में एडमिशन के लिए जेइइ एडवांस में सफल स्टूडेंट्स को 12वीं में कम-से-कम 75% मार्क्स या बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना होता था. वहीं, एससी-एसटी स्टूडेंट्स को 12वीं में कम-से-कम 65% नंबर होना जरूरी था.

Next Article

Exit mobile version