IIT Patna: बजट में IIT पटना को मिली बड़ी सौगात, जानें अभी चल रहे कितने विभाग और क्या है रैंकिंग

IIT Patna: आम बजट 2025 में आईआईटी पटना की सुविधा और क्षमता में विस्तार करने की घोषणा की है. जानिए अब इस संस्थान में कितने विभाग हैं और इसे क्या रैंकिंग दी गई है.

By Anand Shekhar | February 1, 2025 5:07 PM

IIT Patna: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. इस बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. जिसमें से एक है आईआईटी पटना की क्षमता विस्तार की घोषणा. वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में 23 IIT में छात्रों की कुल संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इन नए IIT में अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इस विस्तार योजना में IIT पटना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

IIT पटना की रैंकिंग

रैंकिंग के मामले में, IIT पटना को 2025 और 2024 के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘601-800’ ब्रैकेट में रखा गया है. 2023, 2022 और 2020 में आईआईटी पटना ‘801-1000’ श्रेणी में था, जबकि 2021 में यह 1001 से ऊपर की श्रेणी में था. 2023 के लिए QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT पटना को एशिया में 351-400 रैंक दिया गया था. घरेलू रैंकिंग में, IIT पटना को 2023 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 34वां और कुल मिलाकर 73वां स्थान दिया गया था.

IIT Patna में हैं दस विभाग

ये हैं कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित और मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग. संस्थान अपनी आधुनिक सुविधाओं के बारे में गर्व करता है जो अत्याधुनिक सुविधाओं (उपकरण सॉफ्टवेयर और मशीनों) से पूरी तरह सुसज्जित हैं जिनका उपयोग नियमित रूप से कई बीटेक और एमटेक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रशिक्षित करने और शिक्षित करने के लिए किया जाता है.

कई विदेशी संस्थानों के साथ कोलेबरेशन

  • आईआईटी पटना ने कई विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग किया है, जैसे …
    • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस)
      यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन, टेक्सास (यूएसए)
      लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी (यूएसए)
      यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट (यूएसए)
      यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी, कोलंबिया (यूएसए)
      यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया)
      यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास, डेंटन (यूएसए)
      यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचवान (कनाडा)

Also Read: बिहार को मिले विशेष सौगात से गदगद हुए नीतीश के MP, बोले- लंबी छलांग लगाने को हम तैयार

कब हुआ था उद्घाटन

IIT पटना उन नए IIT में से एक है जिसकी स्थापना 6 अगस्त 2008 को भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी. यह संस्थान बिहटा में स्थित है जो पटना से लगभग 40 किमी दूर है. आईआईटी पटना के बिहटा परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2015 को किया था.

Also Read: सांसद पप्पू यादव ने आम बजट को बताया छलावा, कहा- सरकार ने लगाया 25 फीसदी टैक्स 

Next Article

Exit mobile version