देश के टॉप-100 शैक्षणिक संस्थानों में IIT पटना शामिल, पढ़े बिहार की टॉप 5 खबरें …
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की एनआइआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ) जारी की. देश के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में आइआइटी, पटना को 54वां रैंक मिला है.
टॉप-100 शैक्षणिक संस्थानों में IIT पटना
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की एनआइआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ) जारी की. देश के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में आइआइटी, पटना को 54वां रैंक मिला है. इसका स्कोर 48.09 है. इसने पिछले साल से अपनी रैंकिंग सुधारी है. 2019 में इसे 59वां स्थान मिला था. तब इसका स्कोर 46.27 था. एनआइटी पटना ओवरऑल 177वें स्थान पर है. बिहार का कोई भी परंपरागत और तकनीकी विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में स्थान नहीं बना पाया है. यह रैंकिंग लगातार पांचवीं साल जारी की गयी है.
30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों को जुलाई में मिलेंगे नियोजन पत्र
शिक्षा विभाग ने गुरुवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया. इसके मुताबिक 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों को नगर निकायों में 14 जुलाई और जिला पर्षद में 15 जुलाई को नियोजन पत्र जारी कर दिये जायेंगे.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन सभी शिक्षकों को पंचायतों में स्थित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ही पदास्थापित किया जायेगा.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 34 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.
15-16 जून के बीच प्रदेश में छा जायेगा मॉनसून
ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति और उड़ीसा- बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में कम दाब का केंद्र बना रहा तो 15-16 जून के बीच मॉनसून पूरे प्रदेश छा सकता है. कम दाब और उड़ीसा में चक्रवाती असर की वजह से बिहार और झारखंड की तरफ मॉनसून धीरे – धीरे बढ़ रहा है. हालांकि पुरवैया की रफ्तार अभी कम है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर इस रफ्तार में उम्मीद के मुताबिक इजाफा होता है तो बिहार के पूर्वी हिस्से में 14 जून की रात तक मॉनसून प्रवेश कर सकता है. इसकी पुख्ता संभावना है.
विधान परिषद की खाली सीटों पर जल्द होगा चुनाव
विधान परिषद की खाली सीटों पर जल्द चुनाव कराया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन कार्यालय को इस आशय का पत्र भेजा गया है.