23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी पटना ने यूएसडीसी व ओनेरोस से किया समझौता

आइआइटी पटना ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पेशेवर कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दो प्रमुख संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

संवाददाता, पटना आइआइटी पटना ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पेशेवर कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दो प्रमुख संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. समग्र शैक्षिक सेवाओं में विशेषज्ञता रखने वाली बेंगलुरु की यूएसडीसी प्रोजेक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वाराणसी स्थित गेम डेवलपमेंट कंपनी ओनेरोस टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ पेशेवर कौशल विकास के लिए सहयोग पर सहमति बनी है. इसका उद्देश्य क्यूआइपी सीइपी प्रमाणपत्र कार्यक्रम को सशक्त बनाना है. एमओयू पर एसोसिएट डीन रिसोर्स डॉ एनके तोमर, यूएसडीसी के वाइस प्रेसिडेंट विवेक भट्टाचार्य व ओनेरोस के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हर्ष डी चंडेल ने किया. निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि हम यूएसडीसी और ओनेरोस टेक के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करने के अवसर से उत्साहित हैं. यह साझेदारी आइआइटी पटना के नवाचार को बढ़ावा देने और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह सहयोग छात्रों को वेब और मोबाइल एप्लिकेशन विकास में उन्नत कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा, जिसमें अत्याधुनिक जनरेटिव एआइ उपकरणों का उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें